scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशदिल्ली साहित्य महोत्सव: पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ और आचार्य प्रशांत सहित कई वक्ता शिरकत करेंगे

दिल्ली साहित्य महोत्सव: पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ और आचार्य प्रशांत सहित कई वक्ता शिरकत करेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) पूर्व प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी. वाई. चंद्रचूड़, आध्यात्मिक विचारक आचार्य प्रशांत, पत्रकार-लेखक राहुल पंडिता, संस्कृतिकर्मी शालिनी पासी और उपन्यासकार राहुल भट्टाचार्य छह फरवरी से शुरू होने वाले दिल्ली साहित्य महोत्सव (डीएलएफ) के 14वें संस्करण में वक्ताओं में शामिल होंगे।

‘साहित्य, संस्कृति और समृद्धि’ विषय पर आधारित यह तीन दिवसीय महोत्सव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में आयोजित किया जाएगा जिसमें समृद्धि के समग्र विचार को आकार देने में साहित्य और संस्कृति की भूमिका को उजागर करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

इस महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे।

आयोजकों ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘यह विषय इस विश्वास को रेखांकित करता है कि साहित्य और संस्कृति मिलकर समग्र समृद्धि की नींव रखते हैं।’’

इस महोत्सव में लेखकों के साथ संवाद, पठन-पाठन, प्रदर्शन और परंपरा और आधुनिकता के अंतर्संबंधों का पता लगाने वाले चिंतन-मनन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाषा

यासिर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments