scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशसीमा पार तस्करी की कोशिश नाकाम; हथियार और दो किलो हेरोइन जब्त: पंजाब के डीजीपी

सीमा पार तस्करी की कोशिश नाकाम; हथियार और दो किलो हेरोइन जब्त: पंजाब के डीजीपी

Text Size:

चंडीगढ़, 29 जनवरी (भाषा) पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के समन्वय से उसने फाजिल्का जिले में सीमा पार तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर हथियारों, गोला-बारूद और मादक पदार्थों का जखीरा बरामद किया है।

बीएसएफ के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे पाकिस्तानी तस्करों पर कथित तौर पर गोलियां भी चलाईं।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर कहा कि फरीदकोट पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस इकाई ने बीएसएफ के साथ समन्वय में फाजिल्का के तेजा राहेला गांव के पास सीमा पार तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया और हथियारों व गोला-बारूद के साथ हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की।

पुलिस प्रमुख ने बताया कि पुलिस ने एक गफ्फार पिस्तौल, 20 अन्य पिस्तौल, 39 मैगजीन, 310 गोलियां, दो बैग और 2.160 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।

डीजीपी ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि ‘जीरो लाइन’ के पास सक्रिय पाकिस्तानी तस्करों ने घने कोहरे और रात में अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय क्षेत्र में हथियार और नशीले पदार्थ पहुंचाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बीएसएफ के जवान हाई अलर्ट पर थे, उन्होंने घुसपैठ को रोकने के लिए कई राउंड गोलिया चलाईं, जिसके बाद एक संयुक्त तलाशी अभियान में हथियारों और मादक पदार्थों की बरामदगी की गई।’’

भाषा तान्या खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments