scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशखरगे और राहुल से मिले थरूर, कहा-सब कुछ ठीक है

खरगे और राहुल से मिले थरूर, कहा-सब कुछ ठीक है

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने नाराजगी की खबरों के बीच बृहस्पतिवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और कहा कि सब कुछ ठीक है तथा सब एकसाथ हैं।

संसद भवन स्थित खरगे के कार्यालय में यह मुलाकात हुई। थरूर ने इस मुलाकात को बहुत अच्छी, सार्थक और सकारात्मक करार दिया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘सब कुछ ठीक है और हम सब एकसाथ आगे बढ़ रहे हैं।’

उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी से इनकार करते हुए कहा कि यह उनके लिए कभी मुद्दा नहीं रहा।

भाषा हक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments