scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशशबरिमला सोना चोरी मामलों में एन.के. उन्नीकृष्णन विशेष लोक अभियोजक नियुक्त

शबरिमला सोना चोरी मामलों में एन.के. उन्नीकृष्णन विशेष लोक अभियोजक नियुक्त

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 29 जनवरी (भाषा) केरल सरकार ने शबरिमला सोना चोरी मामलों में अभियोजन कार्रवाई का नेतृत्व करने के लिए एन.के. उन्नीकृष्णन को विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है। यहां एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बुधवार को एक सरकारी आदेश में उनकी नियुक्ति की सूचना जारी की गई।

द्वारपालक मूर्तियों और श्रीकोविल (गर्भगृह) के दरवाजों से सोना चोरी करने से संबंधित दो मामलों में उन्नीकृष्णन विशेष जांच दल की ओर से अभियोजन का नेतृत्व करेंगे।

जांच के दौरान वह कानूनी सलाह भी प्रदान करेंगे और अदालत में आरोपपत्रों के दाखिल किए जाने से पहले उसकी बारीकी से पड़ताल करेंगे।

त्रिशूर निवासी उन्नीकृष्णन ने इससे पहले कानूनी छात्रा जिशा से अप्रैल 2016 में कुरुप्पमपाडी स्थित उसके आवास पर किए गए दुष्कर्म और हत्या के मामले में विशेष लोक अभियोजक के रूप में कार्य किया था।

उनके नेतृत्व में अभियोजन पक्ष ने एकमात्र आरोपी अमीरुल इस्लाम को दोषी ठहराने और मौत की सजा दिलाने में सफलता हासिल की थी।

शबरिमला सोना चोरी मामले की जांच में अभियोजन पक्ष पहले से ही दबाव का सामना कर रहा है, क्योंकि दो मामलों में आरोपपत्र दाखिल करने में देरी के कारण एक आरोपी को वैधानिक जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया।

इस मामले में विशेष जांच दल के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन की जांच शुरू कर दी है।

भाषा यासिर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments