scorecardresearch
Thursday, 29 January, 2026
होमदेशबारामती विमान दुर्घटना: अजित पवार के सुरक्षा अधिकारी जाधव का सतारा में अंतिम संस्कार किया गया

बारामती विमान दुर्घटना: अजित पवार के सुरक्षा अधिकारी जाधव का सतारा में अंतिम संस्कार किया गया

Text Size:

मुंबई, 29 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बारामती में हुई विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निजी सुरक्षा अधिकारी विदिप जाधव का अंतिम संस्कार बुधवार देर रात सतारा जिले में उनके पैतृक स्थान पर किया गया।

पुणे जिले के बारामती में बुधवार सुबह ‘लियरजेट 45’ विमान हवाई पट्टी पर उतरने के दूसरे प्रयास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनके निजी सुरक्षा अधिकारी एवं मुंबई पुलिस के 2009 बैच के कांस्टेबल जाधव समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी।

जाधव के पार्थिव शरीर को रात करीब साढ़े आठ बजे सतारा के फलटण स्थित उनके पैतृक गांव तारादगांव ले जाया गया। वहां आधी रात के बाद उनके परिजन, स्थानीय लोगों, पुलिस और सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि लोणंद थाने के कर्मियों ने दिवंगत कांस्टेबल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुंबई पुलिस के कांस्टेबल विदिप जाधव के असामयिक निधन से मैं बहुत दुखी हूं। ड्यूटी के दौरान विमान दुर्घटना में उनकी जान चली गई। उनकी मृत्यु से मुंबई पुलिस बल ने एक समर्पित और कर्तव्यनिष्ठ सिपाही को खो दिया है। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

ठाणे शहर के वितावा निवासी जाधव मुंबई पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई में तैनात थे। वह बुधवार सुबह अजित पवार के साथ मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे।

विमान दुर्घटना के बाद उनकी पत्नी और दो बच्चों समेत उनका परिवार बारामती पहुंचा।

परिजन ने उनके शव की पहचान की और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिया गया।

भाषा यासिर खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments