scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशभोपाल एम्स की महिला कर्मचारी की चेन छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार

भोपाल एम्स की महिला कर्मचारी की चेन छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

भोपाल, 28 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उच्च सुरक्षा वाली एक इमारत की लिफ्ट से एक महिला कर्मचारी की चेन छीनने के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुनील मीणा राजस्थान का रहने वाला है और वह भोपाल में एक निजी कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है।

पुलिस उपायुक्त (जोन-2) विवेक सिंह ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में कहा कि आरोपी को बाग सेवनिया थाना क्षेत्र से पकड़ा गया और फिर उसके कबूलनामे के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

सिंह ने बताया कि विलासिता पूर्ण जीवन जीने और आर्थिक तंगी की वजह से युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया।

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, आरोपी के पैसे ऑनलाइन गलत जगह अंतरित हो जाने से भी वह आर्थिक तंगी में था।’

सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा चोरी की गई चेन खरीदने वाले जौहरी को भी मामले में आरोपी बनाया गया है।

गौरतलब है कि 25 जनवरी को भोपाल एम्स की लिफ्ट में महिला कर्मचारी से चेन छीनने की घटना हुई थी, जिसका सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया था।

वीडियो में दिख रहा है कि एम्स अस्पताल की कर्मचारी राजश्री सोनी इमारत की चौथी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट में कदम रखती हैं और फिर लिफ्ट जैसे ही रुकती है, नकाबपोश युवक उनकी चेन छीनकर भाग जाता है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments