scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशअर्थजगतसरकार कर सकती स्टार्टअप की परिभाषा का विस्तार: अधिकारी

सरकार कर सकती स्टार्टअप की परिभाषा का विस्तार: अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) सरकार देश में उभरते उद्यमों के लिए परिवेश को और मजबूत करने के लिए स्टार्टअप की परिभाषा का विस्तार कर सकती है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विस्तारित परिभाषा में ‘डीप-टेक’ और सहकारी समितियां शामिल होंगी। साथ ही स्टार्टअप को ‘डीप-टेक’ की ओर रुख करने की अनुमति मिलेगी। सरकार ने नवाचार को बढ़ावा देने के लिए देश में स्टार्टअप परिवेश को प्रोत्साहित करने हेतु कई कदम उठाए हैं।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने वर्तमान में दो लाख से अधिक संस्थाएं स्टार्टअप के रूप में पंजीकृत हैं।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments