scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशराष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण ने भारत की उल्लेखनीय विकास यात्रा पर प्रकाश डाला: प्रधानमंत्री मोदी

राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण ने भारत की उल्लेखनीय विकास यात्रा पर प्रकाश डाला: प्रधानमंत्री मोदी

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के “प्रेरक” अभिभाषण ने हाल के समय में भारत की उल्लेखनीय विकास यात्रा पर प्रकाश डाला और भविष्य के लिए एक स्पष्ट दिशा दिखाई।

मुर्मू के अभिभाषण के साथ संसद के बजट सत्र की शुरुआत हुई।

मोदी ने कहा कि संसद के बजट सत्र की शुरुआत दोनों सदनों के सदस्यों को दिए गए राष्ट्रपति के “प्रेरक” अभिभाषण के साथ हुई।

उन्होंने कहा कि भारत की संसदीय परंपराओं में राष्ट्रपति के अभिभाषण का विशेष महत्व है, क्योंकि यह उस नीतिगत दिशा और सामूहिक संकल्प पर प्रकाश डालता है, जो आने वाले महीनों में राष्ट्र की विकास यात्रा का मार्गदर्शन करेगा।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज का अभिभाषण व्यापक और ज्ञानवर्धक था। इसने हाल के समय में भारत की उल्लेखनीय विकास यात्रा पर प्रकाश डाला और भविष्य के लिए एक स्पष्ट दिशा भी दिखाई।”

उन्होंने कहा कि अभिभाषण में ‘विकसित भारत’ के निर्माण पर स्पष्टता से जोर दिया गया है, जो एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण की साझा आकांक्षा को प्रतिबिंबित करता है।

मोदी ने कहा, “अभिभाषण में कई विषयों को शामिल किया गया, जिसमें किसानों, युवाओं, गरीबों और वंचितों के लिए लगातार किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। इसने सुधारों की गति को और तेज करने तथा नवाचार एवं सुशासन पर जोर देने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता की पुष्टि की।”

भाषा पारुल वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments