scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशनागर विमानन मंत्री नायडू ने अजित पवार के निधन पर संवेदना व्यक्त की

नागर विमानन मंत्री नायडू ने अजित पवार के निधन पर संवेदना व्यक्त की

Text Size:

हैदराबाद, 28 जनवरी (भाषा) नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बुधवार को बारामती में विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

पवार जिस विमान में सवार थे वह बारामती हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय रनवे से उतर गया और उसमें आग लग गई। इस हादसे में पवार एवं चार अन्य की मौत हो गयी।

नायडू ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज सुबह बारामती में हुए विमान हादसे में श्री अजित पवार के निधन से मैं अत्यंत व्यथित हूं। उनके परिवार, प्रियजनों और इस दुखद घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।’’

नागर विमानन मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में पवार के योगदान को याद किया जाए और ईश्वर शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।

भाषा

राजकुमार प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments