नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी स्थित द्वारका अदालत को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बुधवार सुबह अदालत परिसर में अफरा-तफरी मच गई तथा इलाके को खाली करा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बाद में यह सूचना अफवाह साबित हुई।
पुलिस के अनुसार, अदालत परिसर को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल सुबह करीब साढ़े नौ बजे मिला था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘श्वान एवं बम निरोधक दस्ते को तुरंत मौके पर भेजा गया और हमने गहन जांच की। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के कारण धमकी को अफवाह घोषित कर दिया गया।’’
ई-मेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है।
भाषा सुरभि सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
