नई दिल्ली: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को अपने उपमुख्यमंत्री अजित पवार के सम्मान में राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. उन्होंने अजित पवार को “अच्छा मित्र” और “जनता का महान नेता” बताया. वरिष्ठ नेता अजित पवार और चार अन्य लोगों की बुधवार को बारामती में हुए विमान हादसे में मौत हो गई.
अपना दुख व्यक्त करते हुए फडणवीस ने मीडिया से कहा, “इस खबर ने पूरे महाराष्ट्र को गहरे दुख में डाल दिया है. हम सबके लिए जनता के ऐसे महान नेता को खोना अपूरणीय क्षति है.”
उन्होंने आगे कहा, “उन जैसे नेता को खोना एक अभूतपूर्व नुकसान है. निजी जीवन में वह मेरे अच्छे मित्र थे. हमने साथ मिलकर कई चुनौतियों का सामना किया. जिस समय वह महाराष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे थे, उस समय उनका असमय निधन एक बड़ा नुकसान है. हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं. मैंने इस घटना की जानकारी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को दे दी है और उन्होंने भी इस पर दुख जताया है.”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “जब वह इतने मजबूत तरीके से महाराष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे थे, जब हम सबको लगता था कि वह लंबी पारी खेलेंगे, ऐसे समय में उन्हें खो देना, मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं.”
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार के साथ अपने निजी रिश्ते के बारे में बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि पवार एक मजबूत और बड़े दिल वाले मित्र थे, जिनके साथ उन्होंने संघर्ष के कई दौर देखे. उन्होंने कहा, “परिवार और उनके राजनीतिक परिवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर जो यह त्रासदी आई है, उसे सहना बेहद मुश्किल है. लेकिन इस कठिन समय में हम सब उनके साथ हैं.”
उन्होंने बताया कि वह उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बारामती के लिए रवाना हो रहे हैं. “जब पवार परिवार बारामती पहुंचेगा, तब हम उनसे बात करेंगे और आगे की प्रक्रिया तय करेंगे.”
जिस चार्टर्ड विमान में पवार सवार थे, वह लियरजेट 45 (VT-SSK) था. विमान में कुल पांच लोग सवार थे और वह बारामती हवाई अड्डे पर दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह जानकारी फ्लाइटरडार24 ने दी.
एक्स पर एक पोस्ट में फडणवीस ने हादसे में जान गंवाने वाले अन्य चार लोगों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की.
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की है.
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: बारामती प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों में अजीत पवार भी शामिल—DGCA ने पुष्टि की
