scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमराजनीतिबारामती प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों में अजीत पवार भी शामिल—DGCA ने पुष्टि की

बारामती प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों में अजीत पवार भी शामिल—DGCA ने पुष्टि की

बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट पर क्रैश लैंड हुए Learjet 45 (VT-SSK) विमान में NCP नेता समेत पांच लोग सवार थे.

Text Size:

नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पुष्टि की कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बुधवार तड़के एक विमान हादसे में मौत हो गई.

बारामती में उनके निजी जेट से जुड़े इस हादसे में चालक दल के दो सदस्यों के साथ-साथ दो अन्य कर्मियों, जिनमें एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) भी शामिल था, की भी मौत हो गई.

DGCA के एक अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, “लियरजेट 45 (VT-SSK) विमान, जिसे VSR संचालित कर रहा था, आज तड़के बारामती हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त होकर उतरा. विमान में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री अजित पवार, दो कर्मी (एक PSO और एक अटेंडेंट) और दो क्रू सदस्य (PIC और FO) शामिल थे.” उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान में सवार कोई भी व्यक्ति दुर्घटना में जीवित नहीं बचा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक मामलों की पवार की समझ और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने का उनका जुनून भी उल्लेखनीय था.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पवार परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने X पर पोस्ट किया, “यह दुखद हादसा मेरे दिल को गहरे रूप से व्यथित कर गया है.”

बारामती हादसा एक बड़े त्रासदी के रूप में सामने आया है, जो पिछले साल जून 2025 में लंदन जा रही एयर इंडिया की उड़ान के अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद दुर्घटनाग्रस्त होने के एक साल से भी कम समय बाद हुआ है.

बुधवार को पवार उन कई वरिष्ठ राजनेताओं की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने विमान हादसों में अपनी जान गंवाई है. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे में मौत हो गई थी.

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. आर. रेड्डी की क्रमशः 2011 और 2009 में हेलीकॉप्टर हादसों में मौत हो गई थी.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: गलत उच्चारण से लेकर बकाया भुगतान तक—BJP की ‘बंगाल विरोधी’ सोच के 10 उदाहरण


 

share & View comments