कोलकाता, 26 जनवरी (भाषा) अभिनेत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती ने उत्तर 24 परगना जिले के बोंगांव में मंच पर प्रस्तुति के दौरान उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह घटना रविवार को बोंगांव कस्बे के नयाग्राम इलाके में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई।
मिमी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, कार्यक्रम के आयोजकों में से एक तन्मय शास्त्री रविवार देर रात कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर मंच पर चढ़ गया और उसने अभिनेत्री की प्रस्तुति जबरन रुकवाई और उन्हें मंच से नीचे उतरने के लिए कहा।
मिमी ने कहा कि इस घटना से उन्हें अपमानित महसूस हुआ।
अभिनेत्री ने बाद में बोंगांव पुलिस थाने में ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई।
मिमी ने घटना का विवरण सोशल मीडिया पर भी साझा किया, जिससे यह मामला व्यापक रूप से चर्चा में आ गया।
हालांकि, आयोजक ‘युवक संघ क्लब’ ने इन आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि अभिनेत्री निर्धारित समय से लगभग एक घंटा देरी से पहुंची थीं।
शास्त्री ने कहा, ‘‘कार्यक्रम की अनुमति केवल देर रात तक की ही थी और क्षेत्र के छात्रों की आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम रोक दिया गया था। मिमी चक्रवर्ती का न तो अपमान किया गया और न ही उन्हें परेशान किया गया, और उनके द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं।’’
शास्त्री ने आरोप लगाया कि ‘‘उनके (मिमी के) बाउंसरों ने उनके (शास्त्री के) साथ दुर्व्यवहार किया।’’
क्लब अधिकारियों ने अभिनेत्री के सुरक्षाकर्मियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उनके अंगरक्षकों ने कार्यक्रम की शुरुआत में, रात 11:45 बजे उन्हें सम्मानित करने के लिए मंच पर पहले से मौजूद क्लब की महिला सदस्यों को जबरन हटा दिया।
शास्त्री ने कहा, ‘‘हमें रात 12 बजे तक के लिए पुलिस से अनुमति मिली थी। वह एक घंटे से अधिक देरी से आईं। हम जानते हैं कि वह एक प्रख्यात अभिनेत्री हैं। लेकिन अगर हमने कार्यक्रम को रात 12 बजे के बाद भी जारी रखा होता, तो पुलिस जबरन कार्यक्रम रूकवा देती और हम पर मामला दर्ज करती।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, अगर एक महिला होने के नाते और हमारी ओर से आमंत्रित एक लोकप्रिय स्टार होने के नाते उन्हें अपमानित महसूस हुआ, तो हम क्षमा चाहते हैं।’’
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा शोभना सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
