scorecardresearch
Monday, 26 January, 2026
होमदेशमतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर करना भाजपा की राजनीतिक रणनीति का लक्ष्य : अखिलेश

मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर करना भाजपा की राजनीतिक रणनीति का लक्ष्य : अखिलेश

Text Size:

कोलकाता, 26 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा की राजनीतिक रणनीतियों का लक्ष्य लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के बजाय उन्हें मतदाता सूची से बाहर करना है।

यादव ने यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों के साथ बातचीत में दावा किया कि केंद्र में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का इस्तेमाल उन निर्वाचन क्षेत्रों में वैध मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने के लिए कर रहा है, जहां पार्टी के जीतने की बहुत कम संभावना है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘एसआईआर का उद्देश्य वोट बढ़ाना नहीं, बल्कि वोट घटाना है।’’

सपा प्रमुख ने भाजपा नेताओं पर ‘‘विभाजनकारी राजनीति’’ करने का आरोप लगाया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘वे उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव हार चुके हैं और इस बार वे बंगाल में भी हारने वाले हैं… भाजपा सनातनी हिंदुओं की संरक्षक नहीं है। उनकी राजनीति का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।’’

भाषा सुभाष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments