इम्फाल, 25 जनवरी (भाषा) मणिपुर के चुड़ाचांदपुर जिले में संदिग्ध कुकी उग्रवादियों द्वारा मारे गए मेइती व्यक्ति का अंतिम संस्कार रविवार को उसके पैतृक जिले काकचिंग में किया गया।
संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसी) के सह-संयोजक एल. सुशील सिंह ने बताया कि मयांगलामबाम रिशिकांत सिंह का शव दिन में पहले इम्फाल स्थित जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान (जेएनआईएमएस) के शवगृह से लिया गया और काकचिंग खुनौ गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “शव को स्वीकार करने का निर्णय परिवार के सदस्यों, जेएसी प्रतिनिधियों और राज्यपाल अजय कुमार भल्ला के बीच कल रात हुई बैठक के बाद लिया गया। राज्यपाल ने हमारी मांगों पर बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।”
आरोप है कि 21 जनवरी को चुड़ाचांदपुर के तुइबोंग इलाके में स्थित उनके घर से रिशिकांत और उनकी पत्नी का संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने अपहरण कर लिया था। आरोप के मुताबिक, उनकी पत्नी को चलती गाड़ी से धक्का देकर बाहर फेंक दिया गया, जबकि रिशिकांत को गोली मार दी गई।
इस बीच, स्थानीय विधायक एम. रमेश्वर ने कहा कि इस अपराध को जातीय दृष्टिकोण से नहीं देखा जाना चाहिए और कुकी विधायकों से इस “अमानवीय और बर्बर हत्या” के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में सहयोग करने की अपील की।
भाषा
राखी सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
