जम्मू, 25 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में रविवार देर रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक रामगढ़ सेक्टर के माजरा इलाके में स्थित सीमा चौकी के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था, तभी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि घुसपैठिए ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की, तभी उसपर गोली चलायी गयी, जिससे उसकी मौत हो गई।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
