कोलकाता, 25 जनवरी (भाषा) बंगाली फिल्मों के अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने रविवार को कहा कि वह पद्मश्री पुरस्कार अपनी दिवंगत मां को समर्पित करेंगे।
चटर्जी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि वह एक सिनेमाघर में अपनी हाल में रिलीज हुई बंगाली फिल्म देख रहे थे, तभी उन्हें यह खबर मिली। उन्होंने इसे दर्शकों के साथ साझा किया, जिन्होंने इस खुशखबरी पर प्रसन्नता जाहिर की।
उन्होंने कहा, ‘मैं सबसे पहले यह सम्मान अपनी मां को समर्पित करता हूं, जिन्होंने हमें पालने-पोसने के लिए अपने जीवन में बहुत त्याग किया और मेरे चार दशकों के सफर का मार्ग प्रशस्त किया। मैं यह सम्मान अपने परिवार, अपने बेटे मिशुक के साथ भी साझा करूंगा हूं। लेकिन मैं आज जो कुछ भी हूं, वह मेरे अनगिनत प्रशंसकों के कारण ही संभव हो पाया है।’
एक सवाल के जवाब में चटर्जी ने कहा कि खबर मिलते ही उन्होंने फोन पर अपने पिता, वरिष्ठ अभिनेता विश्वजीत चटर्जी से बात की, जिन्होंने उनसे कहा, ‘तो तुम्हें यह मिल गया। मुझे तुम पर बहुत गर्व है।’
इसी बीच, पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुने गए प्रसिद्ध तबला वादक पंडित कुमार बोस ने यह सम्मान अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को समर्पित किया।
प्रसिद्ध तबला वादक ने कहा,‘‘ मुझे सम्मानित करके सरकार ने पश्चिम बंगाल के अन्य महान शास्त्रीय गायकों और वादकों को सम्मानित किया है।’
भाषा नोमान शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
