नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) वैश्विक भू-राजनीतिक और आर्थिक वातावरण अनिश्चित होने के बावजूद टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कुल वृद्धि के लिहाज से अगले वित्त वर्ष के बहुत मजबूत होने की उम्मीद कर रही है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और एमडी वारेन हैरिस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वाहन विनिर्माताओं के अपने निवेश को आगे बढ़ाने के फैसले से टाटा टेक्नोलॉजीज को लाभ होगा।
कंपनी एक वैश्विक उत्पाद इंजीनियरिंग और डिजिटल सेवा फर्म है, जिसने पिछले साल जर्मनी स्थित ईएस-टेक समूह का अधिग्रहण किया था। हैरिस ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में बताया कि अधिग्रहीत इकाई उसके समग्र वृद्धि पथ में योगदान देगी।
उन्होंने कहा, ”विशेष रूप से ऑटोमोटिव व्यवसाय उत्पाद संचालित व्यवसाय है। पिछले 18 महीनों से दो वर्षों में अनिश्चितता के कारण, न केवल उत्तरी अमेरिका में, बल्कि यूरोप में भी हमारे बहुत से ग्राहक हाथ पर हाथ धरकर बैठे हैं।”
हैरिस ने कहा, ”चाहे हम वर्तमान माहौल को पसंद करें या न करें, कम से कम अब हमारे पास निश्चितता है। हम जो देख रहे हैं, वह यह है कि उस अनिश्चितता के बीच ग्राहक ऐसे निर्णय ले रहे हैं जो निवेश को बढ़ावा देते हैं। हम उसी के साथ तालमेल बिठा रहे हैं, और यही वह बात है जो चौथी तिमाही और अगले वित्त वर्ष के बारे में हमारे आत्मविश्वास को प्रेरित कर रही है।”
वह शुल्क युद्धों और भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच वृद्धि की संभावनाओं पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए उन्होंने कहा, ”हम तीसरी तिमाही से चौथी तिमाही तक दोहरे अंकों में निरंतर वृद्धि दर्ज करने की कोशिश करेंगे और फिर हमें अगले साल स्वाभाविक रूप से दोहरे अंकों की वृद्धि की उम्मीद है।”
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
