(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और समूह में काम करने का जज्बा सिखाने वाले पहले विद्यालय के रूप में कार्य करते हैं, जिससे बच्चों को नेतृत्व कौशल और एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिलती है, जो उनके भविष्य को आकार देता है।
मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में प्राप्त अनुभव जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता के लिए एक मजबूत नींव रखते हैं।
एक बयान के अनुसार, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
गुप्ता ने छात्रों को खेलों में पूरे मनोयोग से भाग लेने, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को अपनाने और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ शारीरिक गतिविधियों में संतुलन बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
गुप्ता ने बच्चों को विकसित दिल्ली और विकसित भारत के सबसे प्रभावी ‘ब्रांड एंबेसडर’ बताते हुए कहा कि अनुशासन, स्वच्छता और नियमों के प्रति सम्मान जैसे मूल्य, जब छात्रों द्वारा अपनाए जाते हैं, तो स्वाभाविक रूप से परिवारों और समाज को बड़े पैमाने पर प्रभावित करते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यालय जिम्मेदार नागरिक तैयार करने के लिए सर्वोत्तम मंच प्रदान करते हैं और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आज के छात्र कल के नेताओं के रूप में उभरेंगे, जो दिल्ली को एक सशक्त और विकसित राजधानी के रूप में स्थापित करने में मदद करेंगे।
भाषा प्रशांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
