scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमदेशउत्तर प्रदेश के झांसी में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के झांसी में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

Text Size:

झांसी (उप्र) 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के झांसी में ट्रक और ऑटोरिक्शा रिक्शा के बीच टक्कर के कारण तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक सभी लोग एक मांगलिक कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी गुरसराय के निकट यह दुर्घटना हुई।

पुलिस के अनुसार ऑटोरिक्शारिक्शा में बच्चों समेत कुल 16 लोग सवार थे, घायलों को चिकित्सालय भेजा गया है, जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरसराय थाने के प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात कैरोखर गांव के रहने वाले कुछ लोग गुरसराय कस्बे में स्थित एक समारोह स्थल में आयोजित सगाई समारोह में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि देर रात कार्यक्रम में शामिल होकर वे वापस लौट रहे थे, तभी लोहिया डिग्री कॉलेज के पास किसी अज्ञात वाहन ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी।

इस भीषण टक्कर में ऑटोरिक्शा सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए थे। दुर्घटना की सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा कुछ लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया गया है।

मृतकों की पहचान कैरोखर की निवासी जानकी (18), पंडित सीता रमैया (55) और नारायण दास (50) के रूप में हुई है।

पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगा रही है।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments