scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमखेलभांबरी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में, बालाजी बाहर

भांबरी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में, बालाजी बाहर

Text Size:

मेलबर्न, 24 जनवरी (भाषा) भारत के युकी भांबरी ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के तीसरे दौर में जगह बनाई लेकिन एक अन्य भारतीय खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी दूसरे दौर से बाहर हो गए।

भांबरी और उनके स्वीडिश साथी आंद्रे गोरानसन की 10वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में सैंटियागो गोंजालेज और डेविड पेल की गैर-वरीयता प्राप्त जोड़ी को 4-6, 7-6(5), 6-3 से हराया। यह मैच टूर्नामेंट की अत्यधिक गर्मी से जुड़ी नीति के कारण एक बार बीच में रोकना पड़ा था।

यह मैच कुल मिलाकर दो घंटे और छह मिनट तक चला। इसे उस समय स्थगित कर दिया गया था जब भांबरी और गोरानसन 4-6, 2-2 से पीछे चल रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के नियमों के अनुसार यह मैच बाद में खेला गया।

भांबरी और गोरानसन खेल दोबारा शुरू होने के बाद संयम दिखाते हुए दूसरे सेट के टाई-ब्रेक में अपने खेल का स्तर बढ़ाया और निर्णायक सेट में नियंत्रण कायम करते हुए अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली।

इससे पहले बालाजी और ऑस्ट्रिया के उनके जोड़ीदार नील ओबरलीट्नर को अल सल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के माटे पाविच ​​की चौथे वरीयता प्राप्त जोड़ी से 5-7, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा, जिन्होंने मेलबर्न पार्क के शो कोर्ट पर अपनी निरंतरता और बड़े मैचों के खेलने का अच्छा नमूना पेश किया।

बालाजी और ओबरलीटनर की जोड़ी ने पहले सेट में कड़ी टक्कर दी, लेकिन वे अहम मौकों को भुनाने में असमर्थ रहे। इससे अरेवालो-पाविच ​​की जोड़ी को नियंत्रण हासिल करने का मौका मिला और उन्होंने दूसरे सेट में जल्दी जीत हासिल करके मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments