scorecardresearch
Saturday, 24 January, 2026
होमदेशमोदी का केरल दौरा: फ्लेक्स बोर्ड को लेकर मामला दर्ज, भाजपा शासित नगर निकाय का पार्टी पर जुर्माना

मोदी का केरल दौरा: फ्लेक्स बोर्ड को लेकर मामला दर्ज, भाजपा शासित नगर निकाय का पार्टी पर जुर्माना

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 24 जनवरी (भाषा) केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित तिरुवनंतपुरम नगर निगम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के सिलसिले में तिरुवनंतपुरम के फुटपाथों पर फ्लेक्स बोर्ड लगाने के मामले में पार्टी पर जुर्माना लगाया है और पुलिस में मामला दर्ज कराया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

तिरुवनंतपुरम नगर निगम सचिव द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर छावनी पुलिस ने शुक्रवार देर रात भाजपा की जिला इकाई के अध्यक्ष करमना जयन के खिलाफ एक मामला दर्ज किया।

प्राथमिकी के अनुसार केरल उच्च न्यायालय के कई आदेशों और स्थानीय स्वशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करते हुए भाजपा जिला समिति ने प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान फुटपाथों पर फ्लेक्स बोर्ड लगाए जिससे पालयम जंक्शन से पुलिमूडु जंक्शन तक लोगों को असुविधा हुई।

इसमें कहा गया है कि यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा विधिवत रूप से जारी किए गए आदेशों की अवज्ञा) और 285 (सार्वजनिक मार्गों में खतरा, बाधा और जोखिम पैदा करना) तथा केरल पुलिस अधिनियम की धारा 120(बी) (जनता को बाधा, असुविधा और खतरा पैदा करना) के तहत दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जांच शुरू की जाएगी।

इस बीच, तिरुवनंतपुरम नगर निगम ने भाजपा के जिला नेतृत्व पर 19.7 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

नगर निगम सचिव के कार्यालय के अधिकारियों ने कहा कि भाजपा नेताओं को अवैध रूप से लगाए गए फ्लेक्स बोर्ड हटाने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद एक विस्तृत मूल्यांकन किया गया और जुर्माना लगाने का नोटिस जारी किया गया।

केरल उच्च न्यायालय सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग और फ्लेक्स बोर्ड से संबंधित एक मामले पर वर्तमान में विचार कर रहा है और उसने स्थानीय निकायों को इन्हें लगाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।

भाषा सुरभि अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments