लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत की आज़ादी का ऐसा नाम हैं, जो प्रत्येक भारतीय के मन में सर्वोच्च सम्मान के साथ-साथ किसी भी विपरीत परिस्थिति में देशद्रोही और देशविरोधी तत्वों के सामने न झुकने के दृढ़ संकल्प की प्रेरणा प्रदान करते हैं. भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी का नाम लेते ही हर भारतीय के मन में श्रद्धा, सम्मान और राष्ट्रप्रेम की भावना स्वतः उत्पन्न हो जाती है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ये उद्गार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पावन जयंती के अवसर पर नेताजी सुभाष चौक, हजरतगंज, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नेताजी को स्वतंत्रता आंदोलन का महानायक बताते हुए आज़ादी की लड़ाई में उनके अमूल्य योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त की और उनके चित्र पर प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी का उद्घोष “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा” भारत की स्वतंत्रता का मंत्र बन गया था. उनका एक-एक शब्द स्वतंत्रता आंदोलन की चेतना को ऊर्जा देता था. “दिल्ली चलो” का उनका नारा हर भारतीय को प्रेरित करता है, जबकि “कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा…” गीत आज भी भारतीय सेना के दीक्षांत समारोहों में गर्व के साथ गाया जाता है. ऐसा कोई भारतीय नहीं होगा, जिसके मन में नेताजी के प्रति श्रद्धा और सम्मान न हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में चल रहे स्वतंत्रता आंदोलन को एक नई दिशा दी और क्रांतिकारियों के सिरमौर के रूप में आज़ादी की लड़ाई का नेतृत्व किया. भारत के भीतर और बाहर रहते हुए उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए जो योगदान दिया, वह अविस्मरणीय है. जर्मनी, जापान और विश्व के अन्य देशों में जाकर उन्होंने भारत की आज़ादी के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका जन्म वर्ष 1897 में कटक में एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता परिवार में हुआ था. उच्च शिक्षा के लिए वे ब्रिटेन गए और आईसीएस परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, लेकिन अंग्रेजों की सेवा करने से इनकार कर स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े. नेताजी का विराट व्यक्तित्व और राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण आज भी देशवासियों को प्रेरित करता है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके श्रीचरणों में प्रदेशवासियों की ओर से नमन किया.
इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य एवं कार्यक्रम के आयोजक अवनीश कुमार सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, अंगद सिंह, पवन सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
