ठाणे, 22 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर में बृहस्पतिवार को एक स्कूल वैन चालक को एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस सहायक आयुक्त (अंबरनाथ) शैलेश काले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना अपराह्न 1:30 बजे से 2:00 बजे के बीच हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘वैन में स्कूली छात्रा को ले जाते समय 35 वर्षीय चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। शिकायत मिलने पर बदलापुर पश्चिम पुलिस थाने ने भारतीय न्याय संहिता एवं यौन उत्पीड़न से बाल संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।’’
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह वाहन एक निजी वैन है। उन्होंने कहा कि स्कूल पंजीकृत है या नहीं, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा
देवेंद्र शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
