अहमदाबाद, 22 जनवरी (भाषा) गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया और एक को अतिरिक्त प्रभार दिया।
एक अधिसूचना के अनुसार, गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत नागराजन एम का तबादला सूरत के नगर आयुक्त के रूप में शालिनी अग्रवाल के स्थान पर किया गया है।
अग्रवाल को वडोदरा स्थित गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि गांधीनगर के परिवहन आयुक्त के रूप में कार्यरत आईएएस अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार को नागराजन के स्थान पर जीएसआरटीसी के उपाध्यक्ष-प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
भाषा संतोष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
