scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमखेलसरफराज और लाड के शतक, मुंबई के चार विकेट पर 332 रन

सरफराज और लाड के शतक, मुंबई के चार विकेट पर 332 रन

Text Size:

हैदराबाद, 22 जनवरी (भाषा) सरफराज खान और सिद्धेश लाड के शानदार शतकों की बदौलत तालिका में शीर्ष पर चल रही मुंबई ने बृहस्पतिवार को यहां हैदराबाद के खिलाफ अपने रणजी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन स्टंप तक चार विकेट पर 332 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

सरफराज ने अपना 17वां प्रथम श्रेणी शतक और 2025-26 रणजी सत्र का पहला शतक जड़ते हुए 164 गेंद में नाबाद 142 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके और पांच छक्के शामिल थे।

2019-20 सत्र के बाद से रणजी ट्रॉफी में सरफराज से ज्यादा शतक सिर्फ अमनदीप खरे और अनुस्तुप मजूमदार ने लगाए हैं।

लाड ने 179 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 104 रन बनाए। मुंबई के पहले बल्लेबाजी करने के बाद उन्होंने सरफराज के साथ चौथे विकेट के लिए 249 रन की साझेदारी की।

स्टंप के समय हिमांशु सिंह (0) सरफराज के साथ क्रीज पर थे। इससे पहले 86वें ओवर में रोहित रायुडू ने लाड को पगबाधा आउट कर साझेदारी तोड़ी।

रायुडू (66 रन देकर दो विकेट) ने सलामी बल्लेबाज अखिल हेरवाडकर (27) का भी विकेट लिया जबकि इस सत्र में अपना पहला रणजी मैच खेल रहे कप्तान मोहम्मद सिराज ने दूसरे सलामी बल्लेबाज आकाश आनंद (35) को आउट किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े थे।

साई यादव ने भी एक विकेट झटका और मुशीर खान (11) को सस्ते में पवेलियन भेजा।

मुंबई की शुरुआत शानदार रही लेकि उसने जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवा दिए जिससे उसका स्कोर तीन विकेट पर 86 हो गया।

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज ने फिर लाड के साथ मिलकर पारी को संभाला।

मुंबई तीन जीत के साथ 24 अंक के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है जबकि जम्मू-कश्मीर (20 अंक) दूसरे स्थान पर है और उसके बाद राजस्थान (13 अंक) है।

हैदराबाद (13 अंक) को क्वार्टरफाइनल की उम्मीदें बनाए रखने के लिए अपने दोनों बचे हुए मुकाबले जीतने होंगे।

एक अन्य मैच में पुडुचेरी की टीम 233 रन पर ऑलआउट हो गई जिसमें अजय रोहरा की धैर्यपूर्ण 211 गेंदों में खेली गई 94 रन की पारी का बड़ा योगदान रहा।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पुडुचेरी के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई लेकिन रोहरा ने आठ चौकों से सजी शानदार पारी खेलते हुए पारी को संभाले रखा।

जयंत यादव (33), अमन खान (25) और पारस रत्नपारखे (20) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके क्योंकि जम्मू-कश्मीर के गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया।

स्टंप के समय सुनील कुमार और शुभम खजुरिया क्रीज पर थे। जम्मू-कश्मीर ने अभी तक खाता नहीं खोला था।

जम्मू-कश्मीर के लिए सुनील कुमार (26 रन देकर तीन विकेट), युधवीर सिंह (55 रन देकर तीन विकेट) और वंशज शर्मा (55 रन देकर दो विकेट) ने मिलकर आठ विकेट साझा किए।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments