scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमदेशअर्थजगतयह बेहद उत्साहजनक है : व्यापार समझौते पर ट्रंप की टिप्पणी पर वैष्णव

यह बेहद उत्साहजनक है : व्यापार समझौते पर ट्रंप की टिप्पणी पर वैष्णव

Text Size:

(बरुण झा)

दावोस, 22 जनवरी (भाषा) वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के साथ ‘अच्छा’ व्यापार समझौता करने के बयान पर बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक व्यापार मामलों में भारत की स्थिति और गहरी भागीदारी को देखते हुए यह बेहद उत्साहजनक है।

ट्रंप ने कल शाम यहां कहा था कि अमेरिका, भारत के साथ एक अच्छा व्यापार समझौता करने जा रहा है और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ‘बेहदतरीन व्यक्ति’ और अपना मित्र बताया था जिनके लिए उनके मन में बेहद सम्मान है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर वैष्णव ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ व्यापार मामलों में भारत की स्थिति और गहन भागीदारी को देखते हुए, यह बेहद उत्साहजनक है।’’

वैष्णव, विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के लिए यहां आए भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं। इसके अलावा, 100 से अधिक भारतीय मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) भी यहां मौजूद हैं।

गौरतलब है कि ट्रंप ने कहा था, ‘‘ मैं आपके प्रधानमंत्री का बहुत सम्मान करता हूं। वे एक बेहतरीन व्यक्ति और मेरे मित्र हैं। हम एक अच्छा समझौता करने जा रहे हैं।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments