scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमदेशबागपत में युवती की हत्या, खेत के बिटौड़े में मिला अधजला शव

बागपत में युवती की हत्या, खेत के बिटौड़े में मिला अधजला शव

Text Size:

बागपत (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) दिल्ली-देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे के समीप ग्राम बाघू में एक युवती की कथित तौर पर हत्या कर उसका शव खेत में रखे बिटौड़े (उपले रखने की जगह ) में जलाने का मामला बृहस्पतिवार को प्रकाश में आया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अधजला शव बृहस्पतिवार सुबह खेत में मिला लेकिन अबतक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात एक खेत में बिटौड़ा जलने की सूचना डायल-112 (पुलिस आपात संपर्क सेवा)पर मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच की, लेकिन उस समय यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बिटौड़े में किसी का शव जलाया जा रहा है एवं पुलिस कर्मी मौके से लौट आए।

उसने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे खेत पहुंचे लोगों ने बिटौड़े में अधजला शव देखा। शव के पास एक सैंडल मिली, जबकि कुछ दूरी पर सड़क किनारे सौंदर्य प्रसाधन का सामान पड़ा मिला। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।

भारतीय किसान यूनियन(भानु) के जिला प्रभारी जगत गुर्जर ने बताया कि रात करीब एक बजे गांव के युवक रोहित ने फोन कर बिटौड़ा जलने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी अंशु जैन और कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या करने के बाद पहचान छिपाने के उद्देश्य से शव पर पेट्रोल छिड़ककर बिटौड़े में जलाया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि घटना के शीघ्र खुलासे के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

भाषा सं जफर

मनीषा धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments