नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट समारोह के अभ्यास के कारण बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा जारी परामर्श के अनुसार, विजय चौक शाम चार बजे से साढ़े छह बजे तक सामान्य वाहनों के लिए बंद रहेगा। वहीं, कृषि भवन के पास स्थित गोलचक्कर से विजय चौक की ओर रायसीना रोड पर भी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
परामर्श में कहा गया है कि अभ्यास के दौरान दारा शिकोह रोड, कृष्णा मेनन मार्ग और सुनेहरी मस्जिद के गोलचक्करों से आगे विजय चौक की दिशा में इस अवधि में यातायात की अनुमति नहीं होगी।
इसके अलावा, विजय चौक से रफी मार्ग के बीच कर्तव्य पथ चौराहे की ओर जाने वाला मार्ग भी निर्धारित समय के दौरान बंद रहेगा।
लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-प्वाइंट, सफदरजंग रोड (कमाल अतातुर्क मार्ग की ओर), रानी झांसी रोड और मिंटो रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
भाषा खारी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
