scorecardresearch
Wednesday, 21 January, 2026
होमखेलरणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में शुभमन गिल पर होगी नजर

रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में शुभमन गिल पर होगी नजर

Text Size:

राजकोट, 21 जनवरी (भाषा) भारत की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल गुरुवार से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे चरण में आकर्षण का केंद्र होंगे।

गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के बाद विश्राम लेने के बजाय पंजाब की तरफ से सौराष्ट्र के खिलाफ होने वाले ग्रुप बी के महत्वपूर्ण मैच में खेलने का फैसला किया।

न्यूजीलैंड के हाथों वनडे श्रृंखला में भारत की 1-2 से अप्रत्याशित हार के बाद गिल सीधे राजकोट पहुंच गए थे जहां उनका राष्ट्रीय टीम के साथी और सौराष्ट्र के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से दिलचस्प मुकाबला हो सकता है।

दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है। सौराष्ट्र 13 अंकों के साथ चौथे जबकि पंजाब छठे स्थान पर है। इस ग्रुप में कर्नाटक 21 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि महाराष्ट्र उससे तीन अंक पीछे है।

भारतीय टीम के एक अन्य खिलाड़ी मोहम्मद सिराज पर भी सबकी निगाहें होंगी जो अपने घरेलू मैदान पर हैदराबाद के कप्तान के रूप में अपना पहला मैच खेलने के लिए तैयार हैं।

अंतरराष्ट्रीय मैचों से लौट रहे सिराज कप्तान के रूप में जी राहुल सिंह की जगह लेंगे। वह ग्रुप डी में 42 बार के चैंपियन मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की कप्तानी करेंगे। यह इस सत्र में उनका पहला रणजी मैच भी होगा।

मुंबई पांच मैचों में तीन जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है। उसकी टीम अजिंक्य रहाणे के बिना खेलेगी, जिन्होंने खुद को अनुपलब्ध घोषित कर दिया है। इस सत्र के शुरुआत में उन्होंने कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था।

मुंबई की टीम शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलना जारी रखेगी। इन दोनों के अलावा जम्मू और कश्मीर ही ग्रुप से ऐसी टीम है जो अब भी नॉकआउट में पहुंचने की दौड़ में बनी हुई है।

केएल राहुल भी अलूर में मध्य प्रदेश के खिलाफ कर्नाटक की टीम को मजबूती प्रदान करेंगे, जिससे ग्रुप बी के शीर्ष पर काबिज टीम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की संभावना और बढ़ जाएगी। नीतीश कुमार रेड्डी अनंतपुर में विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ आंध्र प्रदेश की तरफ से खेलेंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रीलंका से पहले चोटिल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वह चोट से उबरने के लिए रिहैबिलिटेशन पर हैं।

ग्रुप सी में 23 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज बंगाल कोलकाता के बाहरी इलाके में स्थित कल्याणी स्टेडियम में दूसरे स्थान पर काबिज सेना की मेजबानी करेगा। बंगाल इस मुकाबले में चार अंकों की बढ़त के साथ उतरेगा।

रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में दो दौर के मैच खेले जाएंगे इसके बाद क्वार्टर फाइनल होंगे जो छह फरवरी से खेले जाएंगे। टी20 विश्व कप के साथ ही नॉकआउट चरण के मैच आयोजित किए जाएंगे। फाइनल 24 से 28 फरवरी के बीच खेला जाएगा।

चारों एलीट ग्रुप में से प्रत्येक में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments