जयपुर, 21 जनवरी (भाषा) राजस्थान के बीकानेर जिले में बुधवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर मार डाला और बाद में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार घटना लूणकरनसर क्षेत्र के कालवास गांव में हुई, जहां धनपत बावरी (60) और उनकी पत्नी जीतो बावरी (55) के शव उनके घर में पाए गए।
पुलिस उपाधीक्षक रणवीर सिंह ने बताया कि धनपत और जीतो दोनों अकेले रहते थे और उनके दो बेटे पास की ढाणी में रहते हैं। सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे धनपत का पोता तनु (12) स्कूल जाने के लिए निकला और दादा-दादी से मिलने उनके घर पहुंचा।
उन्होंने बताया कि तनु दादी की लहूलुहान लाश आंगन में और दादा को अंदर कमरे में फंदे पर लटके देख डर गया तथा दादा के मोबाइल फोन से पिता को फोन कर सारी बात बताई।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए और पुलिस ने आसपास के निवासियों से पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। आशंका है कि धनपत ने पहले जीतो की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली। दोनों शवों को लूणकरनसर सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा बाकोलिया मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
