scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमदेशगुरुग्राम : युवकों ने मिलकर अपने दोस्त को बेरहमी से पीटा, मौत

गुरुग्राम : युवकों ने मिलकर अपने दोस्त को बेरहमी से पीटा, मौत

Text Size:

गुरुग्राम, 20 जनवरी (भाषा) गुरुग्राम के फर्रुखनगर में कथित तौर पर दोस्तों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने के बाद गंभीर रूप से घायल 24 वर्षीय युवक की मंगलवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है और उनकी तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार, मृतक विनीत खंडेवला गांव का निवासी था।

पुलिस ने बताया कि 17 जनवरी को गांव के ही कुछ युवकों ने उसे बेरहमी से पीटा था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

मंगलवार तड़के गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में युवक की मौत के बाद पुलिस ने प्राथमिकी में हत्या का आरोप भी जोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।

विनीत के पिता द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, उनके बेटे को बुरी तरह पीटा गया जिससे वह बेहोश हो गया और ‘आईसीयू’ में भी उसकी हालत गंभीर बनी रही तथा अंतत: उसकी मौत हो गई।

मृतक के पिता ने शिकायत में आरोप लगाया, “आरोपी कपिल, सागर, सागर सिंह और जोगिंदर इस हमले में शामिल थे। ये सभी दोस्त हैं और साथ में घूमते-फिरते हैं लेकिन उन्होंने मेरे बेटे की हत्या कर दी।”

फर्रुखनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि विनीत के गांव में स्थिति नियंत्रण में है।

उन्होंने बताया, “पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है और जांच जारी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस काम कर रही है।”

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments