scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमदेशराजस्थान में ग्राम उत्थान शिविर 23 जनवरी से

राजस्थान में ग्राम उत्थान शिविर 23 जनवरी से

Text Size:

जयपुर, 20 जनवरी (भाषा) राजस्थान सरकार ग्रामीणों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए 23 जनवरी से ग्राम उत्थान शिविर आयोजित करेगी। ये शिविर दो चरणों में आयोजित होंगे।

राज्य सरकार शीघ्र ही ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) -2026’ करने जा रही है। इसमें प्रगतिशील किसानों और पशुपालकों की सहभागिता सुनिश्चित कर उन्हें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के क्रम में राज्य प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर 23 जनवरी से ग्राम उत्थान शिविर होंगे।

आधिकारिक बयान के अनुसार ये शिविर दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। बसंत पंचमी के अवसर पर 23 जनवरी को पहले चरण की शुरुआत होगी, जिसमें 24, 25 व 31 जनवरी को शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण में एक फरवरी एवं पांच से नौ फरवरी तक इनका आयोजन होगा।

इस प्रकार 10 दिन तक राज्य में 2,839 शिविर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होंगे। इन शिविरों से पहले 22 जनवरी को ग्राम सभाओं के माध्यम से ग्रामीणों को ग्राम उत्थान शिविरों में होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जाएगी।

इसके अनुसार इन शिविरों में तार बंदी, पाईप लाईन, फार्म पौण्ड, बैलों से खेती योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि की स्वीकृति, सॉइल हेल्थ कार्ड वितरण, बीज मिनिकिट वितरण का सत्यापन करने के साथ ही फव्वारा एवं ड्रिप, प्लास्टिक मल्च, सौर पम्प संयंत्र इत्यादि की स्वीकृति और मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना के आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा।

भाषा

पृथ्वी

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments