scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमदेशअर्थजगतजे एंड के बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 589 करोड़ रुपये पर

जे एंड के बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 589 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली 20 जनवरी (भाषा) जम्मू एंड कश्मीर बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 589 करोड़ रुपये रहा।

बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक को 531 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

वित्त वर्ष 2025-26 के तीसरी तिमाही में कुल आय बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में 3,448 करोड़ रुपये थी।

वित्तवर्ष 2025-26 के दिसंबर तिमाही में बैंक का सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सकल ऋण का तीन प्रतिशत रही, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 4.08 प्रतिशत थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments