scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशअर्थजगतचांदी 3,600 रुपये की तेजी के साथ 2.92 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर, सोना फिसला

चांदी 3,600 रुपये की तेजी के साथ 2.92 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर, सोना फिसला

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को चांदी की कीमत लगातार छठे दिन रिकॉर्ड तेजी के साथ 3,600 रुपये उछलकर 2,92,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। स्टॉकिस्टों की लगातार लिवाली के बीच चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।

हालांकि, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर से नीचे आ गया और 1,100 रुपये घटकर 1,46,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) रहा। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

बृहस्पतिवार को चांदी 2,89,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

कारोबारियों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद लगातार औद्योगिक उठाव के कारण चांदी मजबूत बनी हुई।

चांदी अब सिर्फ छह सत्रों में 20.16 प्रतिशत यानी 49,100 रुपये चढ़ चुकी है। आठ जनवरी को इसकी कीमत 2,43,500 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

चांदी लगातार दूसरे साल सोने से आगे रही और अबतक इसने 22.4 प्रतिशत का लाभ दिया है।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना और चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। मजबूत डॉलर और पश्चिम एशिया में तनाव कम होने के बाद भू-राजनीतिक जोखिम कम होने से कीमतों में गिरावट आई।

हाजिर सोना 12.46 डॉलर या 0.27 प्रतिशत घटकर 4,603.51 डॉलर प्रति औंस रहा।

मिराए एसेट शेयरखान के जिंस प्रमुख, प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘हाजिर सोना 0.25 प्रतिशत घटकर लगभग 4,606 डॉलर प्रति औंस पर रहा। ईरान पर अमेरिकी हमले के टल जाने से सोने की कीमतों पर दबाव रहा।’’

शुक्रवार को हाजिर चांदी 2.26 प्रतिशत यानी 2.08 डॉलर घटकर 90.33 डॉलर प्रति औंस रही थी।

पिछले कारोबारी सत्र में, चांदी 93.57 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गयी थी लेकिन अमेरिकी प्रशासन के चांदी और दूसरे जरूरी धातुओं पर आयात कर लगाने से बचने के बाद यह लगभग आठ प्रतिशत टूटकर 86.30 डॉलर प्रति औंस के दिन के निचले स्तर पर आ गयी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments