scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशरुद्रप्रयाग में देवरा यात्रा में बाधा बने गेट को श्रद्धालुओं ने तोड़ा, 52 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुद्रप्रयाग में देवरा यात्रा में बाधा बने गेट को श्रद्धालुओं ने तोड़ा, 52 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Text Size:

रुद्रप्रयाग, 15 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में अगस्त्यमुनि महाराज की देवरा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बृहस्पतिवार को यात्रा के पारंपरिक मार्ग में बाधा बन रहे खेल विभाग के गेट को तोड़ दिया और कई घंटों तक सड़क पर खड़ी रही देव डोली को लेकर आगे बढ़ गए।

अगस्त्यमुनिसैंण स्थित महर्षि अगस्त्यमुनि के मंदिर से बुधवार को शुरू हुई देवरा यात्रा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपने गद्दीस्थल के लिए रवाना हुई थी, लेकिन परंपरागत मार्ग पर खेल विभाग के परिसर में बने गेट को अवरोध मानते हुए देवता की डोली आगे नहीं बढ़ी।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी के कारण वहां अराजक स्थिति बन गई और राष्ट्रीय राजमार्ग कई घंटों तक ठप रहा, जिसके बाद देवता की डोली बिना परंपराओं का निर्वहन किए वापस लौट आई।

बृहस्पतिवार को यात्रा दोबारा शुरू की गई, लेकिन स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ जिससे आक्रोशित श्रद्धालुओं ने दोपहर तक प्रशासन के पहुंचने का इंतजार करने के बाद स्वयं ही अवरोध बने गेट को तोड़ दिया और आगे बढ़कर धार्मिक परंपराओं का निर्वहन किया।

हालांकि, रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने गेट तोड़ने में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 52 लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है।

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि पिछली देवरा यात्रा के मार्ग पर प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं की गई थीं, इसके बावजूद अराजक स्थिति उत्पन्न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।

वहीं, यात्रा से जुड़े लोगों का कहना है कि 15 वर्ष में एक बार होने वाली इस देवरा यात्रा के पारंपरिक मार्ग में बाधा बने गेट को हटाने के लिए जिला प्रशासन से एक पखवाड़े पहले ही अनुरोध किया गया था।

उनका कहना है कि बुधवार को भी निवेदन किया गया था, लेकिन आश्वासन मिलने के बावजूद बृहस्पतिवार दोपहर तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आक्रोशित होकर श्रद्धालुओं ने स्वयं ही देवरा यात्रा का अवरोध दूर कर दिया।

भाषा सं दीप्ति खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments