scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतअगले सात वर्षों में देश के बिजली क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश की संभावना: बिजली सचिव

अगले सात वर्षों में देश के बिजली क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश की संभावना: बिजली सचिव

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) भारत में अगले सात साल के दौरान उत्पादन, पारेषण और भंडारण सहित बिजली क्षेत्र में कुल 500 अरब डॉलर (लगभग 45 लाख करोड़ रुपये) के निवेश की संभावना है। केंद्रीय बिजली सचिव पंकज अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

‘भारत इलेक्ट्रिसिटी’ शिखर सम्मेलन 2026’ के संबंध में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए अग्रवाल ने कहा कि देश में बिजली पारेषण नेटवर्क जल्द ही पांच लाख सर्किट किलोमीटर (सीकेएम) के आंकड़े को पार कर जाएगा, जो वर्तमान में 4.97 लाख सीकेएम तक पहुंच चुका है।

उन्होंने भारत को एक उच्च विकास वाला बाजार बताते हुए कहा कि अगले सात वर्षों में बिजली उत्पादन, पारेषण, ऊर्जा भंडारण और वितरण में निवेश की काफी क्षमता है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, बिजली क्षेत्र की वैश्विक प्रदर्शनी और सम्मेलन ‘भारत इलेक्ट्रिसिटी’ शिखर सम्मेलन 2026’ का आयोजन 19 से 22 मार्च तक नयी दिल्ली के यशोभूमि में किया जाएगा।

केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से इसकी घोषणा की और शिखर सम्मेलन से संबंधित ब्रोशर और टीजर फिल्म भी जारी की।

इस अवसर पर बिजली मंत्री ने कहा कि भारत को अब बिजली क्षेत्र में नयी प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि भारत ने 2024 में 250 गीगावाट की उच्चतम मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार जल्द ही ‘बिजली संशोधन विधेयक 2026’ पेश करने वाली है।

भाषा सुमित रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments