scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशजम्मू कश्मीर पुलिस ने पुंछ में आतंकी सरगना की संपत्ति कुर्क की

जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुंछ में आतंकी सरगना की संपत्ति कुर्क की

Text Size:

मेंढर/पुंछ, 15 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार को पुंछ जिले में, पाकिस्तान में मौजूद एक आतंकी सरगना की अचल संपत्ति कुर्क कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मंडी पुलिस थाने में दर्ज एक मामले के संबंध में अदालत के निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई। कुर्क की गई संपत्ति मंडी तहसील में स्थित 10 कनाल और 14 मरला (लगभग 58,261.5 वर्ग फुट) जमीन है, जिसका अनुमानित मूल्य 22.05 लाख रुपये है।

अधिकारियों के अनुसार, यह जमीन चैंबर कनारी निवासी अब्दुल अजीज की है। वह वर्तमान में पाकिस्तान में आतंकी सरगना के रूप में सक्रिय है।

उन्होंने बताया कि सत्यापन और दस्तावेजीकरण सहित सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पुलिस ने राजस्व विभाग के समन्वय से यह कार्रवाई की।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments