scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने भाडला सौर परियोजना से 300 मेगावाट की वाणिज्यिक आपूर्ति शुरू की

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने भाडला सौर परियोजना से 300 मेगावाट की वाणिज्यिक आपूर्ति शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने राजस्थान में अपनी 500 मेगावाट की भाडला सौर परियोजना से 13 जनवरी से 300 मेगावाट बिजली की वाणिज्यिक आपूर्ति शुरू कर दी।

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी, सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी की अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी है।

एनटीपीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इसके साथ ही एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित एवं व्यावसायिक क्षमता क्रमशः 87,287 मेगावाट और 86,207 मेगावाट हो गई।

इसमें कहा गया कि एनटीपीसी ने राजस्थान में स्थित 500 मेगावाट की भाडला सोलर पीवी परियोजना के पहले हिस्से की 300 मेगावाट क्षमता के लिए वाणिज्यिक संचालन तिथि (सीओडी) की घोषणा के बारे में शेयर बाजार को जानकारी दी है।

कंपनी सूचना के अनुसार, एनटीपीसी लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड द्वारा उसकी अनुषंगी कंपनी एनजीईएल के माध्यम से 13 जनवरी 2026 को इस परियोजना से वाणिज्यिक आपूर्ति शुरू की गई।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments