scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारत-जर्मनी ने डाक, एक्सप्रेस और लॉजिस्टिक सेवाओं के लिए समझौता किया

भारत-जर्मनी ने डाक, एक्सप्रेस और लॉजिस्टिक सेवाओं के लिए समझौता किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) भारत और जर्मनी ने सीमा पार ई-कॉमर्स और समयबद्ध अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति पर विशेष ध्यान देते हुए डाक, एक्सप्रेस और लॉजिस्टिक सेवाओं में सहयोग बढ़ाने के लिए एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि इस सहयोग से निर्यात की मात्रा बढ़ने, सेवा की गुणवत्ता में सुधार होने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच बढ़ाकर भारत के लॉजिस्टिक परिवेश को मजबूत करने में मदद मिलेगी। इससे वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भारतीय व्यवसायों की भागीदारी भी बढ़ेगी।

संचार मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”भारत और जर्मनी ने 12 जनवरी, 2026 को जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की भारत यात्रा के दौरान अहमदाबाद में दो प्रमुख दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर डाक, एक्सप्रेस और लॉजिस्टिक क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।”

इस समझौते के तहत भारत और जर्मनी मिलकर प्रीमियम अंतरराष्ट्रीय एक्सप्रेस उत्पाद पेश करेंगे। इसमें एक ‘समयबद्ध अंतरराष्ट्रीय एक्सप्रेस सेवा’ शामिल होगी, जो इंडिया पोस्ट की व्यापक अंतिम छोर तक पहुंच और डॉयचे पोस्ट-डीएचएल ग्रुप के वैश्विक एक्सप्रेस और लॉजिस्टिक नेटवर्क का लाभ उठाएगी।

इससे भारत से जाने वाले अंतरराष्ट्रीय शिपमेंट के पारगमन समय, विश्वसनीयता और शुरू से अंत तक की निगरानी में काफी सुधार होने की संभावना है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments