scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबारट्रॉनिक्स इंडिया कृषि-वाणिज्य मंच ‘एवाईओयू’ में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी करेगी हासिल

बारट्रॉनिक्स इंडिया कृषि-वाणिज्य मंच ‘एवाईओयू’ में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी करेगी हासिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी बारट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड कृषि-वाणिज्य मंच ‘एवाईओयू’ में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसे एवाईओयू में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए निदेशक मंडल से रणनीतिक मंजूरी मिल गई है।

बेंगलुरू स्थिति एवाईओयू का संचालन समुद्री खाद्य उत्पादों के प्रसंस्करण से जुड़ी कंपनी श्री नागा नरसिम्हा प्राइवेट लिमिटेड (एसएनएन) द्वारा किया जाता है।

हैदराबाद की बारट्रॉनिक्स ने 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए किए गए निवेश के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

एवाईओयू सीधे किसानों, मंडियों और संग्रह केन्द्रों से फल और सब्जियां लेती हैं। इसके बाद उसका वर्गीकरण एवं प्रसंस्करण करती है और त्वरित वाणिज्य एवं आधुनिक खुदरा मंचों को आपूर्ति करती है।

भाषा राजेश निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments