scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशअर्थजगतरुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे बढ़कर 90.16 पर बंद

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे बढ़कर 90.16 पर बंद

Text Size:

मुंबई, 12 जनवरी (भाषा) रुपया सोमवार को निचले स्तर से उबरते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की बढ़त के साथ 90.16 (अनंतिम) पर बंद हुआ। अमेरिकी मुद्रा में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में कमी से रुपया लाभ में रहा।

विदेशी मुद्रा विश्लेषकों ने कहा कि भारत में अमेरिका के नए दूत सर्जियो गोर के उस बयान के बाद शेयर बाजार की धारणा में भी सुधार हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों पक्ष व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

हालांकि, अस्थिर भू-राजनीतिक स्थिति ने घरेलू मुद्रा को दबाव में रखा, जिससे इसमें सुधार सीमित रहा। इसके अलावा, कारोबारी इस सप्ताह जारी होने वाले घरेलू और अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों का इंतजार भी कर रहे हैं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 90.23 पर खुला और कारोबार के दौरान मजबूत होकर 90.13 तक पहुंच गया। रुपये ने डॉलर के मुकाबले 90.16 (अस्थायी) पर बंद होने से पहले 90.25 का निचला स्तर भी छुआ।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे गिरकर 90.18 पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण रुपया कमजोरी के साथ खुला, लेकिन घरेलू बाजारों में उछाल आने पर इसमें सुधार हुआ।

उन्होंने कहा, ”कारोबारियों का ध्यान अब अमेरिका और भारत के मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर है। डॉलर के मुकाबरे रुपये की हाजिर कीमत 89.90 रुपये से 90.60 रुपये के दायरे में रहने की उम्मीद है।”

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.55 पर था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.16 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,769.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments