scorecardresearch
Monday, 12 January, 2026
होमदेशराजस्थान : अलवर शहर में संदिग्ध वस्तु मिली, पुलिस ने नष्ट किया

राजस्थान : अलवर शहर में संदिग्ध वस्तु मिली, पुलिस ने नष्ट किया

Text Size:

जयपुर, 12 जनवरी (भाषा) अलवर शहर के एक रिहायशी इलाके में सोमवार को एक संदिग्ध वस्तु मिली जिसे पुलिस ने बाहरी इलाके में ले जाकर नष्ट किया।

पुलिस ने बताया कि इस संदिग्ध वस्तु में ‘टाइमर’ जैसा कुछ लगा था, हालांकि जांच में विस्फोटक जैसा कुछ नहीं मिला और इसे नष्ट कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि यह संदिग्ध वस्तु अरावली विहार पुलिस थना क्षेत्र के विवेकानंद नगर सेक्टर-4 में देखी गई। इससे स्थानीय लोगों में संदेह व भय फैला गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके को घेर लिया और एहतियात के तौर पर इस संदिग्ध वस्तु को शहर से करीब साढ़े छह किलोमीटर दूर जयसमंद बांध के पास सुनसान जगह पर ले गई।

पुलिस ने बताया कि बांध के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। बाद में बम निरोधक दस्ते की टीम ने इसकी जांच की और इसे नष्ट किया।

बम निरोधक दस्ते के एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध वस्तु में कुछ भी विस्फोटक जैसा नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘विभिन्न जांच के बाद कुछ संदिग्ध नहीं मिला था। टीम ने इसे बेअसर कर दिया।’’

पुलिस आगे की जांच कर रही है।

भाषा पृथ्वी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments