रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज गोवा के आदर्श ग्राम अमोन, पोंगुइनिम में आयोजित आदि लोकोत्सव पर्व–2025 में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आदि लोकोत्सव लोकसंस्कृति, जनजातीय गौरव और राष्ट्रबोध का जीवंत संगम है. उन्होंने आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. कार्यक्रम में गोवा के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. रमेश तावड़कर भी उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भारत गांवों का देश है और गांवों की संस्कृति ही देश की असली पहचान है. लोकगीत, लोकनृत्य, परंपराएं और जनजातीय विरासत हमारी सांस्कृतिक चेतना को जीवित रखती हैं. उन्होंने 25 वर्षों से आदि लोकोत्सव के सफल आयोजन के लिए गोवा सरकार की सराहना की.
उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती सहित जनजातीय महापुरुषों के बलिदान को नमन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजातीय सेनानियों को सम्मान और पहचान दिलाने का कार्य किया है. मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के वीर नारायण सिंह, वीर गुण्डाधुर और गेंद सिंह जैसे सेनानियों के योगदान का भी स्मरण किया.
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि जनजातीय नायकों की स्मृति को सहेजने के लिए नया रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह डिजिटल संग्रहालय बनाया गया है और सभी को छत्तीसगढ़ आने का आमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से जनजातीय समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
