फरीदाबाद, नौ जनवरी (भाषा) पुलिस ने फरीदाबाद के सेक्टर-58 इलाके में एक कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में एक ऑटो रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रा को उस समय बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर ले गया जब वह कॉलेज से घर लौट रही थी।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-58 थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बृहस्पतिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे शुक्रवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है और बल्लभगढ़ इलाके की रहने वाली है।
अपनी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि वह रोजाना कॉलेज आने-जाने के लिए ऑटो-रिक्शा लेती थी। इसी दौरान साजिद नाम के एक ऑटो चालक ने उससे दोस्ती का नाटक कर धीरे-धीरे उसका भरोसा जीत लिया।
पीड़िता के अनुसार, ‘‘पिछले साल अक्टूबर में कॉलेज के बाद साजिद उसे घर छोड़ने के बहाने अपने ऑटो में समयपुर गांव स्थित अपने कमरे पर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।’’
छात्रा ने कहा कि आरोपी ने घटना का खुलासा न करने की धमकी दी। इसके बावजूद, उसने बार-बार मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।
उसने कहा, ‘मैं घटना के बाद बहुत डरी हुई थी और कई दिनों तक कॉलेज भी नहीं गई। जब मैंने फिर से कॉलेज जाना शुरू किया, तो आरोपी ने मुझे फिर से परेशान करना शुरू कर दिया।’
शिकायत के अनुसार, करीब तीन महीने बाद उसने आखिरकार अपनी मां को बताया, जो उसे पुलिस थाने ले गईं।
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-58 थाने में प्राथमिकी दर्ज की और फतेहपुर तगा गांव के निवासी आरोपी साजिद को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है। उसके खिलाफ दिल्ली और फरीदाबाद में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत पहले से ही छह मामले दर्ज हैं।
भाषा सुमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
