scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशपंजाब: हत्या के बाद शव के टुकड़े कर ड्रम में डालने के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार

पंजाब: हत्या के बाद शव के टुकड़े कर ड्रम में डालने के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार

Text Size:

लुधियाना, नौ जनवरी (भाषा) पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने 35 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या के आरोप में एक दंपति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव जालंधर बाईपास के पास एक सुनसान भूखंड से बरामद किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान दविंदर के रूप में हुई है, जो मुंबई में एक प्रिंटिंग और ग्राफिक डिजाइन की दुकान में काम करता था। वह मुंबई से कुछ ही दिन पहले लौटा था और अपने घर पर करीब 15 मिनट ठहरने के बाद बाहर चला गया, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) समीर वर्मा के अनुसार, मुख्य आरोपी शमशेर, दविंदर का मित्र था और उन्होंने बुधवार को साथ में नशीले पदार्थों का सेवन किया था।

उन्होंने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कथित तौर पर बहस हुई।

उन्होंने बताया कि बहस के बाद शमशेर ने मौके पर मौजूद धारदार हथियार से दविंदर पर कथित रूप से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

शमशेर, बढ़ई का काम करता है।

अपराध को छिपाने के प्रयास में शमशेर और उसकी पत्नी ने शव के कथित तौर पर टुकड़े-टुकड़े कर दिए, अवशेषों को एक बोरी में भरा और उन्हें अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगा दिया।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति का शव कई टुकड़ों में कटा हुआ मिला, जिसके कुछ अवशेष बृहस्पतिवार को यहां सलेम तबरी क्षेत्र में एक भूखंड में एक ड्रम के अंदर पाए गए जबकि शव का एक अंग, ड्रम से करीब एक किलोमीटर दूर मिला था और ये सड़ना शुरू हो गया था।

अधिकारी ने बताया कि अपराध के बाद इसके उजागर होने के कथित तौर पर डर के कारण उसकी पत्नी भी शव को ठिकाने लगाने में शामिल हो गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments