छतरपुर (मप्र), नौ जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में प्रसिद्ध धोर्रा हनुमान मंदिर के पास निर्माणाधीन द्वार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह मंदिर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे नौगांव कस्बे में है और इसकी स्थापना एक सदी से भी पहले की बताई जाती है।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा अपराह्न करीब 4.20 बजे उस समय हुआ जब द्वार का निर्माण कार्य चल रहा था।
नौगांव के थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मृतक मजदूर की पहचान राम मिलन (35) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुए मजदूरों — भान प्रताप कुशवाहा (45), धर्मेंद्र अहिरवार और संतोष अहिरवार (दोनों 35) — को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि निर्माणाधीन द्वार मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा सं दिमो राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
