scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमदेशअर्थजगतमजबूत वैश्विक संकेतों के बीच चांदी में तेजी लौटी, सोना भी मजबूत

मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच चांदी में तेजी लौटी, सोना भी मजबूत

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) मजबूत वैश्विक रुख के बीच लगातार दो सत्रों की मुनाफावसूली के बाद वायदा कारोबार में शुक्रवार को लिवाली गतिविधियां बढ़ने के कारण चांदी की कीमत 5,898 रुपये चढ़कर 2,49,222 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जबकि सोना भी बढ़कर 1,38,525 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी की वायदा कीमत 5,898 रुपये यानी 2.42 प्रतिशत बढ़कर 2,49,222 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसमें 12,424 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

एमसीएक्स में बृहस्पतिवार को चांदी 2,43,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

पिछले दो कारोबारी सत्रों में, चांदी की कीमतें मंगलवार को 2,58,811 रुपये प्रति किलोग्राम के बंद स्तर से 15,487 रुपये यानी छह प्रतिशत टूटी हैं।

इस बीच, फरवरी माह में डिलीवरी वाले सोना वायदा अनुबंध की कीमत भी 783 रुपये यानी 0.57 प्रतिशत बढ़कर 1,38,525 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जिसमें 14,767 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, फरवरी डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा 21.74 डॉलर यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 4,482.44 डॉलर प्रति औंस हो गया।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments