कोलंबो, आठ जनवरी (भाषा) श्रीलंका को अमेरिकी नौसेना के 10 टीएच-57 (बेल 206 सी रेंजर) हेलीकॉप्टर मुहैया कराए जाएंगे। एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
श्रीलंका में अमेरिका की राजदूत जूली चुंग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि टेक्सास में निर्मित और विश्वसनीयता में अव्वल हेलीकॉप्टर अतिरिक्त रक्षा सामग्री कार्यक्रम के तहत स्थानांतरित किए जा रहे हैं और उनके 2026 की शुरुआत में श्रीलंका पहुंचने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बेहद खुशी है कि अमेरिका, श्रीलंकाई वायुसेना को 10 यूएस नेवी टीएच-57 (बेल 206 सी रेंजर) हेलीकॉप्टर मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है।’’
चुंग ने कहा, ‘‘चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ जैसी आपदाओं के वक्त खोज और बचाव कार्यों में हेलीकॉप्टर की अहम भूमिका को दर्शाती हैं। ये 10 हेलीकॉप्टर श्रीलंकाई वायुसेना के बेड़े को मजबूत करके और पायलट को प्रशिक्षण देकर उसे आपदा राहत में अधिक प्रभावी भूमिका निभाने में मदद करेंगे।’’
भाषा
धीरज सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
