scorecardresearch
Thursday, 22 January, 2026
होमदेशअर्थजगतश्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी ने परियोजना विकास के लिए अभिषेक बच्चन के साथ की साझेदारी

श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी ने परियोजना विकास के लिए अभिषेक बच्चन के साथ की साझेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड ने गुजरात के गिफ्ट सिटी में एक लक्जरी मिश्रित उपयोग वाली परियोजना के निर्माण के लिए अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ एक संयुक्त विकास समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक के पास गिफ्ट सिटी में जमीन है। यह जमीन लगभग 15 साल पहले खरीदी गई थी।

रियल एस्टेट कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ एक विकास समझौते के माध्यम से गांधीनगर के गिफ्ट सिटी क्षेत्र में विस्तार किया है।

इस परियोजना का निर्मित क्षेत्रफल 10 लाख वर्ग फुट से अधिक होगा।

कंपनी इस स्वामित्व वाली भूमि पर एक लक्जरी मिश्रित उपयोग (आवासीय और व्यावसायिक) वाली परियोजना का निर्माण करेगी। यह गुजरात में कंपनी की पहली परियोजना होगी।

यह परियोजना कंपनी की अनुषंगी कंपनी राइज रूट प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से संचालित की जाएगी, जिसने अभिषेक बच्चन के साथ समझौता किया है।

इस समझौते में लाभ साझा करने का प्रावधान शामिल है।

श्री लोटस डेवलपर्स ने आगामी परियोजना के विकास में किए गए निवेश की राशि का खुलासा नहीं किया है।

श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आनंद के पंडित ने कहा, ‘प्रगतिशील नीतिगत पहल, मजबूत बुनियादी ढांचा विकास और घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की बढ़ती रुचि के समर्थन से गिफ्ट सिटी तेजी से एक प्रमुख वैश्विक वित्तीय और व्यापारिक केंद्र के रूप में उभर रहा है।’

उन्होंने कहा कि गुजरात के बाजार में विस्तार का उद्देश्य इस क्षेत्र में प्रीमियम और लक्जरी आवासीय और वाणिज्यिक स्थानों की बढ़ती मांग को पूरा करना है।

भाषा योगेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments